संकल्प सोसायटी का लक्ष्य हर जरूरतमंद तक पहुचे राशन-भटीजा
हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार को भीमगुडा,काशीपुरा, लोधामंडी, ब्रह्मपुरी के कुछ परिवारों को कच्चा राशन का किट दिया गया। सोसायटी के अध्यक्ष रवीश भटीजा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने उनकी मदद करने का जिम्मा उठाया है। सोसायटी की ओर से ब्रह्मपुरी, काशीपुरा, कड़च्छ, टिबड़ी, विष्णु घाट, खन्ना नगर, भीमगोड़ा, खड़खड़ी, भूपतवाला, कनखल, ज्वालापुर आदि शहर के तमाम इलाकों में गरीब जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि वितरित कर मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां से भी किसी जरूरतमंद द्वारा सूचना दी जाती है तो वे स्वयं तथा सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य मदद के लिए पहुंचते हैं। रवीश भटीजा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बेहद विपरित परिस्थितयां उत्पन्न हो गयी। सोमवार को सेवाकार्य में सहयोग करने वालों में कार्तिक शर्मा, वीनीत वर्मा ,आशीष राघव, सुमित उपस्थिति रहे।