432 कामगारों को श्रमिक टेªन से बिहार रवाना

हरिद्वार। लाॅकडाउन चार के अन्तिम दिनों में भी विशेष श्रमिक टेªन से विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार को बिहार के लिए चली चैथी श्रमिक टेªन से 432लोगों को भेजा गया। शनिवार को देहरादून से पश्चिमी चंपारण के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। देहरादून से आई इस ट्रेन में ही हरिद्वार में छह बोगी जोड़कर 432 कामगारों को बैठाया गया। शनिवार को देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर दो बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां इस ट्रेन में छह कोच जोड़े गए। एक कोच में 72 लोगों को बैठाया गया। कुल 6 कोच में 432 कामगारों को बैठाने से पहले सभी को टिकट दिए गए और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। दोपहर 3ः10 बजे ट्रेन को पर रवाना कर दिया। इस दौरान एडीएम केके मिश्रा, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, रेडक्रॉस अधिकारी डॉ. नरेश चैधरी, स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीएचआई जितेंद्र कुमार मीणा, विजेंद्र सिंह चैहान, सीपीएस सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।