भीमगोड़ा में बड़ी सीवर लाईन कार्य का उद्घाटन किया
हरिद्वार। महादेव नगर और भीमगोड़ा वार्ड नंबर 5 और 6 के मध्य स्थित होली चैक व गोसाई गली से होते हुए भीमगोडा ओल्ड चेंबर तक 400 मीटर बड़ी सीवर लाइन का उद्घाटन हुआ। जिससे होली चैक, हरिहर मंदिर, गोसाई गली, इस्कॉन मंदिर तक जो सीवर की समस्या है वह पूर्णता समाप्त हो जाएगी। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर गंगा अनुरक्षण इकाई ने क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया और वार्ड 5 के अन्य क्षेत्रों में भी सीवर की जो एक बड़ी समस्या है उन्हें बदल कर नई सीवर डालने का प्रावधान स्वीकृत हुआ है। जिसे कुंभ मेला के विकास कार्यों में सम्मिलित किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी पूजा वशिष्ठ ने सीवर लाइन का उद्घाटन किया। जिसमें में वार्ड क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मिलित हुए। पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पार्षद अनिल वशिष्ट के द्वारा नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को दिए गए सीवर प्रस्ताव को गंगा अनुरक्षण इकाई को प्रेषित किया और कुंभ विकास योजनाओं में उसे सम्मिलित करा कर क्षेत्रीय जनता को लाभ दिलाया है। लगभग 400 मीटर की नई सीवर लाइन डालने से सीवर चोक होने की समस्या है वह दूर हो जाएगी। वार्ड अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा,बिना कांबोज ने कहा क्षेत्रीय पार्षद ने यह एक बहुत जनहित कार्य किया है और जिस तरह से क्षेत्र में चारों ओर चैमुखी विकास हो रहा है। निश्चित ही वार्ड का विकास संभव प्रतीत हो रहा है। क्षेत्रीय पार्षद ने अपने आप को स्वयं आइसोलेट किया हुआ है। उनकी इस अवसर पर सुनीता शर्मा, उर्मिला बिष्ट, कमलेश शर्मा, मोनिका वशिष्ठ, उमा गिरी, आयुष्मति, रानी चैहान, प्रेमा भट्ट, संजना, महेंद्र सिंह सैनी, सुशील कंडवाल, बलवीर कांबोज, राजेंद्र जोशी, एसपी कुकरेती, राकेश सक्सेना, मनोज मंगाई, लखन लाल चैहान, पार्षद कैलाश भट्ट, विमल वशिष्ठ चंदन अरोड़ा, गोविंद अग्रवाल, पंकज जोशी, रजनीश वशिष्ट, हरिओम, रवि प्रभारी, राजीव रावत, नीरज ठाकुर, ऋषि चैहान आदि मौजूद रहे।