बिहार के 432 निवासियों को श्रमिक टेªन से भेजा गया
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान प्रवासियों को भेजने का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन भी बिहार के निवासियों को देहरादून से खगड़िया बिहार जाने वाली श्रमिक टेªन में भेजा गया। हरिद्वार में छह कोच जोड़कर 432 कामगारों को बैठाया। लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेश के लोगों खासकर श्रमिकों,मजदूरों को बसों एवं विशेष टेªनों के जरिये भेजा जा रहा है। इसी के तहत लगातार देहरादून से तीसरी श्रमिक टेªन बिहार के खगड़िया के लिए रवाना की गई। शुक्रवार को देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2ः10 पर हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची। यहां इस ट्रेन में छह कोच जोड़े गए। प्रत्येक कोच में 72 लोगों को बैठाया। कुल 6 कोच में बिहार के अलग-अलग जिले के 432 कामगारों को बैठाया गया। इससे पहले सभी ने पैसों से टिकट खरीदे और थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद ट्रेन को 2ः50 पर रवाना किया गया। इस दौरान एडीएम के के मिश्रा, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल,सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, रेडक्रॉस अधिकारी डॉ. नरेश चैधरी, स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीएचआई जितेंद्र कुमार मीणा, विजेंद्र सिंह चैहान, सीपीएस सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।