दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की

हरिद्वार। भगवानपुर विधायक ममता राकेश व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने दलित समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात कर चण्डीघाट क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर स्थापित संत शिरोमणी रविदास महाराज व मीरा बाई की प्रतिमा को खण्डित किए जाने व गंगा में फेंके जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि नमामि गंगे घाट पर स्थापित संत रविदास व मीराबाई की प्रतिमा खण्डित कर गंगा में फेंके जाने से पूरे प्रदेश का दलित समाज आहत है। किसी भी धर्म समुदाय की आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। उन्होंने मूर्ति की सुरक्षा के लिए लोहे का जाल व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दलित समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए नमामि गंगे घाट पर मूर्तियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। तीर्थपाल रवि व सीपी सिंह ने कहा कि दलित समाज सदैव ही शासन प्रशासन का सहयोग करता चला आ रहा है। लेकिन कुछ शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके। प्रतिनिधिमण्डल में जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, राहुल भारती, सुनील कुमार कड़च्छ, सीपी सिंह, रफलपाल सिंह, सतीश कुमार, पंकज लाम्बा आदि शामिल रहे।