घर से मोबाइल चोरी करने के ओरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सुमनगर में घर से मोबाइल चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह जब रानीपुर गढ़ सुमनगर निवासी नौशाद पुत्र रियासत के घर पर कोई नहीं था। आरोप है कि उस समय एक युवक उनके घर में घुसा और घर से चार फोन चोरी कर भाग निकला। पड़ोसी ने एक युवक आदिल उर्फ टोना पुत्र मुजम्मिल, निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर को बाहर जाते देखा था। पुलिस को मामले की जानकारी मिली और दरोगा तनुजा शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी। संदिग्ध युवक आदिल को दादापीर के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी नशे का आदि है और इसी कारण चोरी कर रहा था।