गुकाविवि में एल्मुनाई वेबिनार मीट का आयोजन आज

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रबन्धन अध्ययन विभाग में एल्मुनाई वेबिनार मीट का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। मीट के मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रो0 वी0के0 सिंह द्वारा किया जाएगा। इस मीट को सम्बोधित प्रो. एम0सी. धमीजा, प्रो0 सुरेखा राणा, डा. आनन्द कुमार, शिक्षाविद्, सी0ई0ओ0 यू0बी0एल0 लन्दन, यू0के0 तथा मन्दीप कौर, उद्योगपति करेंगे। मीट का अध्यक्षीय भाषण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रबन्धन अध्ययन संकाय में मीट के माध्यम से प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगा।