जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया स्टेशन का निरीक्षण
हरिद्वार। प्रवासियों को विशेष टेªन से भेजने का सिलसिला जारी है। जाने वाले प्रवासियों की सुरक्षित एवं व्यवस्थागत तरीके से भेजने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजामात किये गये है। शुक्रवार को विशेष श्रमिक टेªन बिहार के लिए गई। जाने वाले प्रवासियों की व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सैन्थिल अबुदई कृष्णएसराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण किया । उन्होंने रेलवे द्वारा चल रहे आवागमन के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरिद्वार से खगड़िया बिहार जाने वाले लोगों को ट्रेन से रवाना किया गया।