जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

हरिद्वार। जिलाधिकारी के द्वारा जो हमारी करुणा फाइटर टीम को उन्होंने बधाई और शुभकामना दी और कहा की लड़ाई अभी आगे और भी लड़नी पड़ सकती है और आप जैसे करुणा फाइटर द्वारा ही हरिद्वार ग्रीन जोन हो सकता है।  कार्यक्रम संयोजक बलराम श्री कड़क ने कहा कि भारत सरकार की जो गाइडलाइन थी आपदा प्रबंधन की जो गाइडलाइन थी कि पड़ोसी भूखा ना रहे पड़ोसी भूखा ना सोए तो हमने तो भारत सरकार की और आपदा प्रबंधन की गाइड लाइन का अनुसरण किया और इस करो ना महामारी के दौरान जीवन शैली में भी जीने का तरीका बदला है इस महामारी ने जीवन शैली को बदलने का काम किया है और हमने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया है कि आगे प्रशासन का इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे और और अपनी कोरोनावायरस फाइटर टीम के समस्त सदस्यों का दिल की गहराइयों से नमन किया। हमारा राष्ट्र जब भी सुरक्षित रहेगा जब हम मानव धर्म को ही अपनी पूजा बनाएं। जब भी हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहेगा कि हम अपने पड़ोसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, पड़ोसी भूखा ना रहे पड़ोसी भूखा ना सोए और विश्व शांति यज्ञ भी हमारी करुणा फाइटर टीम ने किया।