केन्द्र सरकार के एक साल पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने किया गंगाजी का दुग्धाभिषेक
हरिद्वार। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर देश व राज्य की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राहगीरों व निराश्रितों को साबुन, मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। सिंहद्वार स्थित गंगा घाट पर पूजा अर्चना दुग्धाभिषेक के दौरान मण्डल अध्यक्ष राजकुमार व वरिष्ठ भाजपा नेत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि मोदी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों राज्यों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं। देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। गरीबों, किसानों के हितों को लेकर सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से अवश्य ही कोरोना महामारी का यह दौर समाप्त होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जनधन योजना, उज्जवला योजना व कुटीर उद्योगों के लिए युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कम ब्याज के लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहा कि देश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लाॅकडाउन जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। देश की जनता भी इन निर्णयों में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। इस अवसर पर संगीता गिरी, पार्थ दुबे, संजीव बाली, गुलशन शर्मा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।