केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम
हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार पार्ट टू को एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा विभिन्न कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को लक्सर रोड जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। कहा कि कोरोना संकट काल में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। इससे भारत कोरोना वायरस के संक्रमण से मजबूती के साथ लड़ रहा है और भारत को कोरोना से मुक्त होने में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जून में केंद्रीय आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी। कहा कि सभी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार व जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के नियमों का पालन, चेहरे पर मास्क, सेनिटाइजर व अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जाए। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, सुनील सैनी, सतीश सैनी, मोहित वर्मा, आशीष झा आदि मौजूद रहे।