केन्द्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां उत्तराखण्ड राज्य के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां उत्तराखण्ड राज्य के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केन्द्र सरकार की मदद से चल रही ऑल वेदर रोड़ परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, हरिद्वार, रूद्रपुर एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज की स्थापना इत्यादि का अहम योगदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मदद से उत्तराखण्ड राज्य निवेशकों के लिए पहली पंसद बन रहा है। राज्य में कनेक्टीविटी के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है तथा गाजियाबाद से पिथौरागढ़ सीधी हवाई जहाज सेवा जोड़ी जा चुकी है। कृषि क्षेत्र में राज्य को जैविक कृषि की आधारभूत संरचना प्रदान करना प्रमुख है। केन्द्र सरकार की सहायता से चलाये जाने वाले कृषि, उद्यान, पेयजल, एवं इन्फ्रास्ट्रचर की योजनाओं से उत्तराखण्ड राज्य की जनता को लाभ पहुचेगा। मदन कौशिक ने कहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल के दौरान मोदी सरकार ने कई अहम व ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और तीन तलाक खत्म करने सहित अन्य फैसले शामिल हैं। केंद्र के कई फैसलों का जोरदार विरोध भी हुआ लेकिन मोदी सरकार पीछे नहीं हटी। उन्होंने कहा कि देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की गयी है। केन्द्र सरकार की डिजिटल क्रांति से डिजिटल गवर्नेंस, राष्ट्रीय अवसरचंना, जीवन की भौतिक गुणवत्ता में सुधार एवं पेंशन एवं बीमा के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। केन्द्र सरकार की विकासगामी उपलब्धियों का लाभ उत्तराखण्ड राज्य को भी प्राप्त होंगा।