कोरोना से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी
हरिद्वार। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी व उनके साथियों ने देश दुनिया को कोरोना से मुक्त करने की दुआएं मांगी। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से देश के नागरिक भयभीत हैं। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च सब बंद होने के कारण लोग अपने घरों में नमाज, पूजा अर्चना, अरदास आदि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से की गयी फरियाद को अल्लाह ताल्हा अवश्य कबूल करते हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए सभी को प्रार्थनाएं व दुआएं करनी चाहिए। इंसानियत की रक्षा के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए। अपने घरों में कलाम पाक की तिलावत व पांचों वक्त की नमाज अदा करते हुए सभी को दुआएं करनी चाहिए। महिलाएं बच्चे भी मिलजुल कर अपने घरों में दुआएं मांगे। निश्चित तौर पर रब के दरबार में दुआंए कबूल होंगी। राज्य व देश कोरोना मुक्त होगा। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें योद्धाओं के रूप में कार्य कर रही हैं। मनव्वर कुरैशी ने राज्य सरकार से मांग की कि मंदिर मस्जिद, गुरूद्वारे व सिद्ध पीठ मंदिरों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे आस्थावान श्रद्धालु कोरोना मुक्ति की प्रार्थनाएं कर सकें। इस अवसर पर सोहेल मंसूरी, मुर्सलीम, इरफान, हबीब हसन, जावेद अंसारी, इमाम मंसूरी, नसरत आदि ने दुआएं मांगी।