मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत
हरिद्वार। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने पत्रकारों को ’हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ की बधाई देते हुये कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया और अन्य आधुनिक सूचना तकनीकी आदि के बावजूद हिन्दी पत्रकारिता की अपनी प्रासंगिकता है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनायें रखने के लिये साफ सुथरी और निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत है। राकेश वालिया ने कहा कि कोरोना संकट के समय पत्रकार जगत के सभी वाॅरियर्स अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुये कार्य कर रहे हंै। वास्तव में यह निर्भिक और निडर पत्रकारिता का उत्कृष्ट उदाहरण है। महामंत्री अनिल बिष्ट व उपाध्यक्ष मोहन राजा तथा प्रवक्ता विक्की सैनी ने कहा कि पत्रकार की कलम और शब्दों में अपार क्षमता होती है। पत्रकारिता में निष्पक्षता, सिद्धान्तों के प्रति तटस्थता तथा तथ्यों के प्रस्तुतीकरण में प्रामाणिकता हो। मनोज कश्यप, नरेंद्र प्रधान, राजेश कुमार, फकीरा खान, निशांत चैधरी, अंजू कश्यप, सनोज कश्यप, अमरीश, मुमताज आलम आदि ने भी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।