रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले क्वाथ का किया निःशुल्क वितरण
हरिद्वार। विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार की गयी आयुर्वेदिक ओषधि का निरंतर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। रविवार को जगजीतपुर में ओषधि वितरण करते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के सदस्य डा.महेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है। इसकी अभी तक वैक्सीन नही बन सकी है। जिससे इसकी रोकथाम में मदद मिले। ऐसे में तो आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोग्य संस्थान द्वारा हरिद्वार की जनता के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा औषधि का निर्माण किया गया है। विभिन्न जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार क्वाथ का काढ़े के रूप में नियमित रूप से सेवन करने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे कोरोना वायरस से बचाव में काफी मदद मिलती है। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डा.प्रेमचंद्र शास्त्री ने बताया की इस महामारी ने देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है तथा इसका अभी तक कोई निश्चित इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाला क्वाथ का सभी को रोजाना सेवन अवश्य करना चाहिए। इस दौरान प्रोफेसर उत्तम कुमार, डा.विपिन अरोड़ा, समाजसेवी विश्वास सक्सेना भी मौजूद रहे।