सेवा सहायता कार्य 42वें दिन भी जारी

हरिद्वार। भेल श्रमिक नेता राजवीर चैहान द्वारा चलाए जा रहे सेवा-सहायता कार्य 42वें दिन भी जारी रहे। बृहस्पतिवार को बारह सौ भोजन पैकेट तैयार कर निर्मल बस्ती निकट शिवालिक नगर, नवोदय नगर रोशनाबाद, ज्वालापुर, सुभाष नगर निकट डीपीएस भेल, लेवर कालोनी सेक्टर 5, विष्णु लोक कालोनी में चिन्हित जरूरतमन्द लोगो को वितरित किए गए। राजवीर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्यालय पर भी भेल उपनगरी व आसपास के जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। राजबीर सिंह चैहान ने सभी से अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आपस मे सामाजिक दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों की अनदेखी नहीं की जाएगी। समाज के गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भोजन वितरण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। यह अभियान अवश्य ही लोगों को राहत प्रदान करेगा।