श्रमिक स्पेशल से 432प्रवासी बिहार के लिए हुये रवाना
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों,प्रवासियों के आगमन प्रस्थान का सिलसिला जारी है। इसी के तहत उत्तराखंड से भी प्रवासी श्रमिको को स्पेशल ट्रेनों से बिहार और उप्र भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को देहरादून से अररिया (बिहार) जाने वाली स्पेशल ट्रेन में हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना हुए। यात्रियों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। हालांकि प्रत्येक यात्री से 630 रुपये किराया लेकर उन्हें टिकट दिया गया। हरिद्वार में बड़ी तादात में बिहार के श्रमिक रहते हैं। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के चलते वह पिछले काफी समय से घर जाने की जुगत में थे। लेकिन, स्पेशल ट्रेन का इंतजाम न होने के चलते वो यहीं फंसे थे। हालांकि 27 मई से बिहार और उप्र के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित किए जाने से इनकी घर वापसी की राह आसान हुई है। किशनगंज के बाद गुरुवार को दोपहर तीन बजे अररिया के लिए स्पेशल ट्रेन देहरादून से चली। इसमें हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना किए गए। इससे पूर्व शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराते हुए यात्रियों की प्लेटफार्म पर स्क्रीनिग की गई। श्रमिकों को ट्रेन में लंच पैकेट और पानी के बोतल भी प्रशासन की ओर से दिए गए। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसडीएम कुश्म चैहान, एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल, एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश चैधरी आदि मौजूद रहे।