स्कैप कारोबारी की गोदाम में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त एक्कड़ कलां गांव के नजदीक स्क्रैप कारोबारी की गोदाम में घुसकर हत्या कर दी। हत्या की वजह लूट बताई जा रही है। गोदाम से सिलेंडर के अलावा एलईडी टीवी भी गायब है। पुलिस ने खून से लथपथ लोहे की रॉड अपने कब्जे में ली है। मौके पर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस और फोरेंसिक टीम ने गोदाम में पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया तथा घटना के सम्बन्ध में सबूत जुटाए। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर चैहानान मोहल्ला निवासी शहीद (45) पुत्र भूरा पिछले एक साल से गांव एक्कड़ कलां स्थित स्क्रैप के गोदाम में रहता था। गोदाम मृतक शहीद की बुआ के बेटे अफजल, सेफ अली पुत्रगण अखलाक का है,जिसको शहीद चला रहा था। बुधवार की रात बदमाशों ने गोदाम की दीवार फांदकर शहीद की हत्या कर दी। हत्या का पता गुरुवार की सुबह तब पता चला जब मृतक का चाचा उसको गोदाम में खाना देने पहुंचा। मृतक शहीद चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। हत्यारों ने शहीद के सिर पर हमला किया गया था। इस सम्बन्ध में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी देहात एसके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर जांच की गई तो मालूम हुआ कि गोदाम से एलईडी टीवी और सिलेंडर गायब है। मौके पर पहुची फोरेंसिक की टीम ने नमूने लिए और कई सबूत जुटाए। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कबाड़ी के गोदाम में हुई हत्या का कारण गोदाम से लोहे का सामान चुराना हो सकता है। अज्ञात हत्यारें एक गैस सिलेंडर व एलईडी लेकर भाग निकले, बाकी सभी समान गोदाम पर मौजूद था। गोदाम की करीब बीस फिट ऊंची दीवार को अज्ञात बदमाशों के लिये फांदना मुश्किल साबित होता, लेकिन दीवार के पास खड़े एक आम के पेड़ की मदद से अज्ञात बदमाश दीवार फांदने में कामयाब हुए। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया है। बहरहाल थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि अधिक खून बहने के कारण शहीद की मौत हुई है। मामले में जांच की जा रही है। शहीद मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था।.़