स्कूलों की फीस,बैकों की किस्त माफ करने की मांग
हरिद्वार। श्री वैश्य बन्धु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के चलते व्यापारी आर्थिक रूप से तंग हाल है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशों पर स्कूल की फीस सम्पूर्ण रूप से माफ होनी चाहिए। क्योंकि व्यापारी बंद के कारण अपने रोजगार नहीं कर पाये। श्रमिक वर्ग हताशा व निराशा का जीवन जी रहा है। उन्होंने कहा कि निजी व सरकारी स्कूलों की तीन माह की फीस माफ की जानी चाहिए। बिजली के बिल, बैंकों की लोन की किश्तें माफ की जाये। जिससे अभिभावकों व व्यापारियों को राहत मिल सके। अशोक अग्रवाल ने यह भी कहा कि व्यापारी का रोजगार यात्रियों पर पूरी तरह से निर्भर है। धर्मनगरी में बंद के कारण पर्यटन पूरी तरह से बंद है। आय के स्रोत नहीं होने के कारण आर्थिक हानियां व्यापारियों को झेलनी पड़ी। उन्होंने लाॅकडाउन-5 का आभार प्रकट करते हुए कहा कि व्यापारी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सजग प्रहरी के रूप में कार्य करे। अशोक अग्रवाल ने यह भी कहा कि स्कूलों की फीस निश्चित तौर पर माफ होनी चाहिए। नगर निगम के गृह कर, सीवर टैक्स भी माफ किये जाये। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सकेगी।