स्मैक पीने से रोकना पड़ा महंगा,नशेड़ियों ने कर दी पिता-पुत्र की पिटाई
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त स्मैक पी रहे युवकों को रोकने पर नशेड़ियों ने रोकने वाले पिता-पुत्र पर हमला कर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिता के सिर में गंभीर चोट है। मामला गुरुवार रात करीब 11 बजे का है। पांवधोई निवासी अब्दुल रहमान उर्फ सोनू के पिता अपने ऑटो के पास पहुंचे। देखा कि कुछ युवक वहां बैठकर स्मैक और शराब पी रहे थे। युवकों को टोकने पर उन्होंने सोनू के पिता के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव को सोनू पहुंचा तो उससे भी विवाद हो गया। आसपास रहने वाले रिश्तेदार आये तो युवकों ने रिश्तेदारों से भी मारपीट की। मारपीट में सोनू के पिता के चोट आई है। आरोप है नशेड़ी युवकों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। सोनू ने शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवकों की तलाश जारी है।