स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड19 की रिपोर्ट नेगेटिव के बाद ओपीडी की सेवा आज से

हरिद्वार। जिला अस्पताल के कार्मिकों का कोविड 19 के सैम्पल की जांच रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद जिला अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू हो जायेगी। जिला प्रशासन ने सभी एहतियात के साथ ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि मंगलवार को स्टाफ नर्स के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया था। अस्पताल की स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल के 77 मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी की कोविड जांच कराई गई थी। बीते शनिवार को सभी मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इसके बाद रविवार को प्रशासन ने अस्पताल खोलने का आदेश जारी कर दिए है। अस्पताल को मरीजों के लिए खोलने से पहले जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की। पीएमएस ने चिकित्सकों को बताया कि अब मरीजों के इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को और अधिक सर्तक रहना होगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मी से अनिवार्य रूप से मास्क, पीपीई किट, हैंड ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए। वहीं सफाई कर्मियों को दिन में चार बार सोडियम हाईपोक्लोराइड सॉल्यूशन से अस्पताल की सफाई के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को संसाधनों और कार्य से संबधित कोई परेशानी है तो वह सीधे उनसे बात कर सकता है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में रोजाना 200 से 250 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल सील होने से मरीजों लिए उपचार का संकट पैदा हो गया था।