तीन जनशताब्दी टेªनों का परिचालन आज से शुरू

हरिद्वार। करीब 70दिनों तक बंद रहने के बाद भारतीय रेल सेवा कल यानि 01जून से फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी,सीमित संख्या में शुरू किये जा रहे टेªन सेवा के तहत हरिद्वार से तीन टेªने सोमवार से चलेगी,इनमें दो देहरादून व एक हरिद्वार से चलेगी। पिछले 23 मार्च से बंद रेल परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगा। ट्रेनों के संचालन को लेकर हरिद्वार रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। हरिद्वार से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन के लिए 527 लोगों ने जाने के लिए बुकिंग कराई है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है। तीनों ट्रेनें यहीं आकर रुकेंगी। इसके बाद यात्रियों के बैठने पर अपने निर्धारित समय पर रवाना होंगी। सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। सोमवार से चलने वाली हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन में नॉन एसी कोच के लिए 240 और एसी में 37 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी में नॉन एसी में 215, एसी में 35 यात्री सफर करेंगे। कुल 527 यात्री हरिद्वार से ट्रेन में सवार होंगे। स्टेशन निदेशक अतुल शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।