व्यापार मण्डल ने बैंक में लगायी सेनेटाइज मशीन
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, गुरुद्वारा रोड शाखा मे ग्राहकों की सुरक्षा हेतु सेनेटाइज मशीन लगाई गयी है। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि बैंक कर्मचारी भी कोरोना योद्धा की तरह ही कार्य कर रहे हैं। पूर्ण लाॅकडाउन अवधि मे भी बैंक की सेवाएं ग्राहकों के लिए निश्चित समयानुसार चलती रही। बैंक मे आने वाले नोटों की गिनती के दौरान संक्रमण का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। इसी संक्रमण के खतरे से बचने के लिए बैंक की शाखा मे सेनेटाइज मशीन लगाई गयी है। भविष्य मे भी विभिन्न ऐसे क्षेत्रो मे सेनेटाइज मशीन लगाई जाएगी जहाँ जनता का सीधा संपर्क रहता है। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विनय डबराल व समस्त स्टाफ द्वारा शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश विरमानी व अनिरुद्ध मिश्रा भी उपस्थित रहे।