व्यापारियों से आहवान लाॅकडाउन के पांचवे चरण को सफल बनाने में करे सहयोग
हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल ने लाॅकडाउन के 5वें चरण में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आम जनमानस के हितों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहतर फैसले ले रहे हैं। नीरज सिंघल ने व्यापारियों से भी आहवान करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 5वें चरण को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग करें। सोशल डिस्टेन्सिग का ध्यान प्रत्येक नागरिक को रखना होगा। मुंह पर मास्क हाथों में दस्ताने व सेनिटाईजर का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वयं जागरूक होगा तो अन्य लोग भी जागरूक होगें।