अधिवक्ता की उपेक्षा बर्दाश्त नही करेंगे-रजिया बेग
हरिद्वार। अधिवक्ता समाज का देश के लिए बहुत बलिदान व त्याग रहा है। केंद्र व राज्य सरकार को जल्द ही वकीलों की मांग मान लेनी चाहिए। अधिवक्ता उक्त उपेक्षा को कतई बर्दाश्त नही करेंगे। रजिया बेग ने अनशन स्थल पर पहुंचकर वकीलों की मांगो का समर्थन किया। शनिवार को दोपहर तीन बजे देहरादून से उत्तराखंड बार कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ महिला अधिवक्ता रजिया बेग ने कहा कि सरकार को अविलंब वकीलों की सभी मांगे स्वीकार कर लेनी चाहिए। देश स्वतंत्रता से लेकर वर्तमान समय तक वकीलों का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश के वकीलों को लामबंद कर उक्त आंदोलन को मजबूती से लड़ा जाएगा। अधिवक्ता सतीश चैधरी ने कहा कि अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा को आमरण अनशन करते हुए छह दिन हो गए है। लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी ने अनशन स्थल पर आकर कोई सुध नहीं ली। आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा ने सभी मांगे पूरी न होने तक अनशन जारी रखने बात कही। छठे दिन भी मात्र नींबू पानी ग्रहण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश राठौर, कुलवंत सिंह चैहान, जगदीप शर्मा ने अपने विचार रखे। अनशन पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार,जगदीप शर्मा,कुलवंत सिंह,एसके भामा,विद्यासागर श्रीवास्तव, मुहम्मद हनीफ,अर्जुन कश्यप, देवेंद्र चैहान,मोतीलाल कौशल, सुरेंद्र शर्मा,सचिन बेदी,शिवम शर्मा, विनोद आजाद,सीताराम आजाद, अजय काका,निवेश चैधरी,जितेन्द्र सिंघानिया,राव खालिद,राकेश नेगी,अतुल शर्मा,राजीव तोमर ने पहुंचकर अनशनकारियों का समर्थन किया।