बालिकाओं के साथ हुए घृणित कृत्य के विरोध में किया प्रदर्शन

हरिद्वार। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के नेतृत्व में कानपुर बालिका गृह में बालिकाओं के साथ हुए घृणित कृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कहा कि आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। रविवार को भेल मजदूर ट्रेड यूनियन कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कानपुर बालिका गृह में बालिकाओं का यौन उत्पीड़न किया गया। इसके साथ ही वहां रखी गई बालिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिससे कानपुर प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति से ऐसा कोई भी कार्य नहीं हो सकता है, जो वहां किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मामले की पूरी जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दीपा, रंजना, पूनम, प्रीति, कुलदीप, राजू, संतोष, दिनेश, लक्ष्मण, करम सिंह आदि मौजूद रहे।