देश के विकास किे लिए भाजपा संकल्पबंद्व
हरिद्वार। भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। जबकि कांग्रेस सत्ता लोलुप षड़यंत्रकारी पार्टी है। संजय सिंह ने जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने तय किया है कि जगजीतपुर क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्तां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर डिजिटल इंडिया का पूर्ण लाभ लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को अपने कार्यकर्ताओं से साझा करेंगे। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक डिजिटल पटल के माध्यम से हर वार्ड के कोने कोने तक पहुंचाएंगे। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जाएगा।