दिव्यांगो ने कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी को किया सम्मानित
हरिद्वार। उत्तराखंड दिव्यांग एकता महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांग हितों को लेकर जिलाधिकारी सी.रविशंकर से मुलाकात की और उन्हे मांग पत्र सौंपा। दिव्यांगों ने जिला सलाहकार समिति बनाने की मांग की है। लॉकडाउन मे बेहतर कार्य के लिए दिव्यांगजनो द्वारा डीएम को सम्मानित भी किया गया। उत्तराखंड दिव्यांग एकता महागठबंधन के प्रदेश संयोजक संदीप अरोड़ा ने जिलाधिकारी से कहा कि दिव्यांगजनो के अनुसंधान के लिए जनपद मे जिलास्तरीय सलाहकार समिति की आवश्यकता है। वर्तमान मे दिव्यांगजनो के अनुसंधान के लिए कोई ऐसी समिति गठित नही की गई है। जिससे दिव्यांगजनो के हित के लिए कार्य किया जाये। महागठबंधन के मुख्य सलाहकार अमित धीमान ने कहा कि कई कैटेगरी जैसे मूक बधिर, दृष्टि दिव्यांग, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, अस्थि दिव्यांग सहित कई तरह के दिव्यांग हैं। सब कैटेगरी के एक एक प्रतिनिधि को जिला सलाहकार समिति मे शामिल किया जाए। ताकि समिति के माध्यम से सभी की समस्याओं को अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर उनके निराकरण कराया जा सके। मास्टर सुंदर सिंह और सहेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार के पास जिले मे दिव्यांगजनो के सही आंकड़े नही है। हमारी टीम की ओर से गहन अनुसंधान द्वारा दिव्यांगो के आंकड़ो की सही गणना की जानी है। मोहम्मद तनवीर, अफताब अंसारी और परवेज ने कहा कि यदि समिति का गठन हो जाता है तो दिव्यांगो के कल्याण एवं हित मे कई महत्वपूर्ण कार्य हो सकेंगे।