गंगा स्नान के दौरान हरियाणा का यात्री लापता,तलाश जारी
हरिद्वार। गंगा में नहाते समय हरियाणा का एक यात्री लापता हो गया। पंतद्वीप घाट पर शनिवार की देर रात से शुरू हुई तलाश जारी है । रविवार सुबह से पुलिस ने लापता यात्री की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यात्री अपने साथियों के साथ गंगा पूजन करने हरिद्वार आया था। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र (27) पुत्र दया सिंह, निवासी नाहरी सोनीपत हरियाणा अपने तीन साथियों कुलदीप पुत्र राजपाल, साहिल पुत्र रमेश, विकास पुत्र रमेश चंद्र, निवासीगण नाहरी सोनीपत हरियाणा के साथ शनिवार की रात करीब 11ः30 बजे हरिद्वार पहुंचे थे। यात्रियों ने पंतद्वीप पार्किंग में अपना वाहन खड़ा किया और पास में ही पंतद्वीप घाट पर गंगा स्नान करने को चले गए। स्नान करते समय नरेंद्र गंगा के बीच में चला गया। तेज बहाव के कारण नरेंद्र गंगा में बह गया। अंधेरा होने के कारण नरेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। देर रात को ही सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद रविवार की सुबह जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार शाम तक यात्री का कुछ पता नहीं चल पाया है। नरेंद्र के साथी कुलदीप ने पुलिस को बताया है कि वह गंगा पूजन करने के लिए हरियाणा से हरिद्वार आए थे। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है।