जनपद में सभी प्रकार के खनन कार्यो पर रोक
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 30 जून से जिले भर में सभी प्रकार के खनन कार्यों पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के निर्देशानुसार तथा वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त आरबीएम चुगान, मिट्टी खुदाई के लिए अनुमति पर 30 जून को सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आदेशों का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जाएगा तथा उत्तराखंड उप खनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।