काॅमनवेल्थ की ओर से आयोजित वेबिनार में 54देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
हरिद्वार। कॉमनवेल्थ की ओर से आयोजित एक वेबिनार में 54 देशों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के प्रिंस चार्ल्स ने वेबिनार की उद्घाटन करते हुए इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया। इस अवसर पर विश्वभर से आमंत्रित पांच वक्ताओं में देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या को भारतीय संस्कृति के विषय में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि समाज को जोड़ने में जिस तरह कॉमनवेल्थ संगठन ने पहल की है, प्रशंसनीय है। इस अवसर पर समाज को एक करने में गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आदर्श वाक्य एकता, समता, शुचिता तथा ममता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व वसुधा को इस आदर्श वाक्य से प्रेम और सहकार के साथ एकजुट किया जा सकता है। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ जूइस काउंसिल के सीईओ क्लाइव लावटन, लॉर्ड मेंडलसन, लंदन की विशप डेम मुलाली, रबाई मर्विस, आर्चविशप ऑफ कंबांडा भी वक्ताओं के रूप में आमंत्रित थे।