केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
हरिद्वार। भेल स्थित शिवड़ेल स्कूल के प्रांगण में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के 60वंे जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रीयंत्र मंदिर अमरकंटक के अध्यक्ष एवं शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महाराज के सानिध्य व आचार्य जयशंकर की उपस्थिति में आम, लीची,आड़ू, आदि के पौधों का रोपण कर उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गयी। इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओर कर्मठता के प्रतीक हैं। उनपर माँ नर्मदा ओर माँ गंगा का आशीष सदैव फलीभूत हो उनकी लोकप्रियता में दिनोदिन वृद्धि हो एवं उनका भविष्य सदैव उज्ज्वल रहे। आचार्य जयशंकर ने केंद्रीय मंत्री के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि प्रह्लाद पटेल भारत मे कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन की स्थिति को सुचारू करने हेतु दृढ़ता से काम कर रहें हैं। उनके जन्मदिवस पर ईश्वर एवं प्रकृति से प्रार्थना है कि उन्हें सफलता मिले और वह इन विकट परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करें। डीआरएस चेरिटेल फाउंडेशन के अध्यक्ष निशान्त चैधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने समाज व युवाओं का मार्गदर्शन किया। उच्च कोटि के विचारों से युवाओं को अवगत कराकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया। समाज सेवा से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। शुभम आचार्य, पुनीत श्रीवास्तव, अर्पण शर्मा, पंविनीत मिश्रा, अशोक चैहान, कमल पाल, सचिन, धर्मपाल, गुलशन, मोहर सिंह, बनवारी लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।