केवाईसी के नाम पर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति के खाते से दो लाख रुपये की ठगी
हरिद्वार। केवाईसी के नाम पर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति के खाते से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 1.34 लाख रुपये होल्ड करा दिये। मामले की जांच को ज्वालापुर पुलिस के हवाले की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना बीते कुछ दिन पहले की है, झंडा चैक सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी महेश चंद जागिड को फोन आया और केवाईसी के नाम पर उनके तीन खातों से दो लाख रुपये गायब हो गए। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई। साइबर सेल ने जांच की तो मालूम हुआ कि दिल्ली के एक पेटीएम एकाउंट से पैसे एक बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए थे। पुलिस ने पीएनबी के बैंक खाते में 1,34 लाख रुपये होल्ड करा दिये हैं। बाद में आरोपी के बारे में जानकारी ज्वालापुर पुलिस को दे दी। पुलिस ने पेटीएम और बैंक खाते के नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।