लाइन बिछाने के बाद तत्काल गड्ढों को भरा जाये-नगर आयुक्त

हरिद्वार। इन दिनों शहर में हर तरफ बेतरतीब ढंग से चल रही सड़कों की खुदाई और समय से मरम्मत नही होने के मामले में नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार ही रोड कटिंग के निर्देश दिए। वहीं सभी कार्यदायी संस्थाओं को आपसी सामंजस्य के साथ सड़कों की मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया। शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों की खुदाई की जा रही हैं। इसके चलते व्यापारियों और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने यूपीसीएल, जलसंस्थान अनुरक्षण इकाई, पेयजल निगम और रिलायंस के अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में कई जगह से विद्युत, सीवर, पेयजल लाइन और केबल लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को नहीं भरा जा रहा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर काम पूरा हुए लंबा समय बीत गया है। लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है। नगर आयुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को बार-बार सड़क खोदने की बजाय आपस में सामंजस्य बिठाकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लाइन बिछाने के बाद तत्काल गड्ढों को भरा जाए। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं सड़क की मरम्मत के लिए लोनिवि या किसी अन्य विभाग के साथ अनुबंध कर लें। जिससे काम पूरा होने के साथ सड़कों की मरम्मत भी समय से शुरू हो जाए। उन्होंने निर्माण अनुभाग के सहायक अभियंता को आदेशों के अनुपालन हो रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता पवन सिंह, रिलायंस से बालेंद्र और जलसंस्थान अनुरक्षण इकाई और पेयजल निगम के सहायक अभियंता सहायक लिपिक संगीता ध्यानी मौजूद रहे।