मेयर अनिता शर्मा ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर की राम रहीम कोलानी पांवधोई में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन मेयर अनिता शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद जफर अब्बासी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि राम रहीम कालोनी पांवधोई निवासियों को काफी समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क बनने से मौहल्ला वासियों को आवाजाही में सहूलियत होगी। काफी अर्से से सड़क निर्माण की मांग क्षेत्रनिवासी करते चले आ रहे थे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद बिना भेदभाव के वार्डो के विकास में हरसंभव योगदान कर रहे हैं। जनसमस्याओं के निराकरण में पार्षदों की भूमिका प्रशंसनीय है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर व कांग्रेसी पार्षदों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाते हुए विकास कार्यो में अवरोध लगाए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं वार्ड वासियों को प्रदान करने के लिए पार्षद जफर अब्बासी बेहतर प्रयास कर रहे हैं। वार्ड पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को हल करने में मेयर अनिता शर्मा अपना योगदान दे रही हैं। नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को मिल रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी नईम कुरैशी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, नवाज अब्बासी, पार्षद इसरार सलमानी, सुहेल कुरैशी, तासीन अंसारी, मेहरबान खान, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, वार्ड अध्यक्ष नूर आलम, जाफिर अंसारी, शुभम अग्रवाल, दिलशाद मंसूरी, आसिफ मंसूरी, नासिर गौड़ आदि मौजूद रहे।