नशे के दुष्प्रभावों पर वेबिनार का आयोजन करेगी समिति

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतन एवं आशु चैधरी ने बताया कि नशे के दुष्प्रभाव के प्रति समाज को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए समिति की ओर से सोमवार को एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य विनायक गौड़ एवं संदीप खन्ना ने बताया कि वेबिनार का आयोजन गूगल मीट एप्लीकेशन पर होगा। जिसमे कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है। डा.सुनील कुमार बत्रा एवं विजेंद्र पालीवाल ने बताया कि वेबिनार में एसएसपी, एसपी क्राइम, ड्रग्स इस्पेक्टर व हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी सम्बोधन करेंगे। समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि समिति समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिये प्रतिबद्ध है।