नशे के व्यवसाय को जिले से समाप्त करने के लिए जनता करे सहयोग -एसएसपी

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई कृष्ण राज एस ने कहा हरिद्वार पुलिस नशे के व्यवसाय को जिले से समाप्त करने के लिए तैयार हैं। उनके इस प्रयास के लिए जनता का भी सहयोग चाहिये अगर कहीं भी नशे से सम्बंधित कोई भी गतिविधि होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे पुलिस उस पर तुरंत कार्यवाही करेगी। आयुष अग्रवाल एस पी क्राइम ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में और नशा मुक्ति केंद्र के बारे में डिटेल में जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया की अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी गतिविधि नशे से सम्बंधित दिखती है तो वो 8864882100 पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर सकता है सम्बंधित व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की नशे से सम्बंधित प्रदार्थ को खरीदना एवं बेचना दोनों कानून की नजर में अपराध है। जिसमे सजा 10 साल से उपर की हो सकती है। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है और उसको कमजोर बनाता है जिससे व्यक्ति की अंदरूनी ताकत खत्म हो जाती है। एसपी सिटी कमलेश उपध्याय ने कहा कि नशे के व्यवसायी अपना लक्ष्य युवा पीढ़ी को बनाते हैं। जिस कारण युवा वर्ग इसमें ज्यादा प्रभावित होता है। नशे को युवा वर्ग अपना शोक समझते हैं जबकि वो उनके लिये जहर होता है। समाज का युवा वर्ग खड़ा हो तो समाज निश्चित रूप से नशा मुक्त हो सकता है। वेबिनार में विजेंद्र पालीवाल, नितिन गौतम,आशु चैधरी, विनायक गौड़, अंजलि महेश्वरी, शिवानी गौड़ ने भी विचार रखे। वेबिनार में डॉ सुनील बत्रा, संदीप खन्ना, संजीव नैय्यर, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चैधरी, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, रीता चमोली, नेहा मलिक आदि ने प्रतिभाग किया।