नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संभाला कार्यभार
हरिद्वार। जनपद में आये नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंभु कुमार झा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। सीएमओ ऑफिस के स्टॉफ और कर्मचारी संघ (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा) के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण के साथ जिले की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कर्मचारियों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत करने वालों में नीरज गुप्ता, दिनेश लखेड़ा, दीपक धवन, राकेश भंवर, संजय, पवन, कामेंद्र सिंह, आशुतोष भट्ट, अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, कमल कुमार पप्पू, सुरेश, शिव नारायण आदि कर्मचारी शामिल रहे।