नेता प्रतिपक्ष बनने पर वैश्य समाज ने किया स्वागत

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सुनील अग्रवाल गुड्डू का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वैश्य समाज के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की योजनाएं क्षेत्र की जनता से जुड़ी हुई हैं। योजनाओं का समूचे क्षेत्र वासियों को लाभ दिलाने में नेता प्रतिपक्ष बने सुनील अग्रवाल गुड्डू निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनील अग्रवाल पक्ष विपक्ष के बीच सेतु का काम करते हुए जनहित की योजनाओं का संचालन करने में नगर निगम का सहयोग करेंगे। संरक्षक आरपी अग्रवाल ने कहा कि सुनील गुड्डू पार्षद के रूप में जनता की समस्याओं का निराकरण करने में सदैव ही जनता के बीच रहते हैं। उनकी लोकप्रियता पक्ष विपक्ष दोनों में है। ऐसे में नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं को लागू कराने में मदद मिलेगी। सलाहकार एसके गुप्ता व आरके गुप्ता ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण में सुनील गुड्डू अपनी अच्छी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने पर सुनील गुड्डू विकास कार्यो को गति प्रदान करेंगे। स्वागत करने वालों में महावीर मित्तल, अजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनीत अग्रवाल, विपुल गोयल, सुमित गोयल, रविन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे।