पांच के खिलाफ गंुडा एक्ट,दो महिलाओं सहित पांच को किया पाबंद
हरिद्वारः नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जरायम पेशेवरों पर शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को लंबे समय से शराब के धंधे से जुड़े पांच तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि दो महिलाओं सहित पांच तस्करों के मुचलके पाबंद कर मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जरायम पेशेवरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से शराब तस्करी से जुड़ी भगवती निवासी वाल्मीकि बस्ती, रानी निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी, राहुल उर्फ चिकना निवासी विष्णु घाट, रोहित निवासी काशीपुरा, रोहित उर्फ डिस्को निवासी पालिका मार्केट के खिलाफ मुचलका पाबंद करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं पवन निवासी विष्णुघाट, प्रमोद निवासी भैरो मंदिर ब्रह्मपुरी, मोनू निवासी वाल्मीकि बस्ती, राकेश निवासी टंकी नंबर छह मायापुर और अरविद निवासी रोड़ीबेलवाला के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि इन सभी आरोपितों के खिलाफ कई-कई मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। ऐसे अन्य जरायम पेशेवरों को भी चिह्नित किया जा रहा है।