पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान सौ रूपये

हरिद्वार। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आत्मा योजना के माध्यम से विकास खण्ड खानपुर एवं लक्सर मे लिंग वर्गीकृत एवं सामान्य सीमन का शुल्क एक हो गया है। उत्तराखण्ड सरकार एवं सेक्सिनों टैक्नोलाजी अमेरिका के मध्य हुये समझोते के तहत 1150रू0 की दर से पशुलोक प्रक्षेत्र मे लिंग वर्गीकृत वीर्य का उत्पादन कर यूएलडीबी को उपलब्ध करा रही है। देशी नस्ल के (साहिवाल,गिर,मुर्रा,आदि) के सीमन मे भारत सरकार द्वारा रू0390 का अंशदान, उत्तराखण्ढ सरकार द्वारा सभी प्रकार के सीमन मे रू0400 का अंशदान तथा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा काॅपरेट सोशियल रिस्पोन्सीविलटी के तहत प्रदत्त धनराशि से रू0 160 का अंशदान इस प्रकार अभी तक रू0 220 की धनराशि से जनपद हरिद्वार मे लिंग वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है। आत्मा द्वारा प्रदत्त धनराशि से उक्त गर्भाधान का कार्य मात्र रू0 100 मे किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी सी रविशंकर,मुख्य विकास अधिकारी विनित तोमर एवं परियोजना निदेशक आत्मा का आभार व्यक्त किया।