पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में उन्होंने एडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष विमला पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की कई बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। एक ओर देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। इससे जनता में रोष है। उन्होंने बताया कि बीते छह सालों में भाजपा सरकार ने डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 फीसद और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 फीसद की वृद्धि की। पिछले तीन माह में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26.48 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 21.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने वालों में सविता सिंह, सुषमा सहगल, वेद रानी, रश्मि गुप्ता, नीलम पांडे, शिखा गुप्ता आदि शामिल रहे।