सभासदों ने लगाया पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप

हरिद्वार। कमल मिश्रा-शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर लगने वाले भ्रष्टाचारो के आरोपों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है सभासदों ने पालिका में हो रहे एक और भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति जताई है। 20 जून को नगर पालिका द्वारा दैनिक तय बाजारी का ठेका सभासदों की जानकारी के बिना ही सार्वजनिक विज्ञापन द्वारा अपने चाहिते ठेकेदारों को आवंटित कर दिया गया सभासदो का कहना है की कोरोना जैसी महामारी में जहां हजारों लोगों ने अपना रोजगार खोया है वही लोग अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए छोटे-छोटे कार्य करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए सड़कों पर फल बेचने जैसे काम करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में जब सरकार अनेक योजनाओं द्वारा गरीब मजबूर मजदूरों की सहायता कर रही है अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजबूर एवं गरीब लोगों की सहायता को तत्पर है ऐसे में नगर पालिका शिवालिक नगर में ठेली रेडी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों से तय बाजारी के नाम पर अवैध 20 से 30 तक की वसूली किया जाना सरासर गलत है सभासदों ने ठेके को गलत तरीके से आवंटित करने एवं सभासदों की जानकारी के बगैर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका आवंटित करने का भी विरोध किया है सभासदों का कहना है कि ऐसे समय में इस प्रकार के ठेके द्वारा गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ डाल देना सरासर गलत है सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए तुरंत ठेके को निरस्त करने की मांग की है।