सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। कृष्णानगर में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने देशरक्षक तिराहे पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। व्यापारियो का कहना हैे कि विद्युत लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था,लेकिन मरम्मत करना भूल गये है। व्यापारियों ने सड़क की मरम्मत जल्द शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल कनखल के कृष्णानगर बाजार में भूमिगत विद्युत लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी। लेकिन अब काफी समय बीतने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। व्यापारी संजय अरोड़ा ने बताया कि नेशनल हाईवे होने के चलते सड़क पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, इसके चलते दिनभर सड़क पर मिट्टी उड़ती रहती है जो दुकानों में भरने से व्यापारियों का सामान भी खराब हो रहा है। वहीं उबड़-खाबड़ सड़क पर ग्राहक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। व्यापारी लक्की सचदेवा ने कहा कि पहले लॉकडाउन के चलते व्यापार प्रभावित हुआ। अब भूमिगत विद्युत लाइन कार्य के बाद से दुकानों के बाहर सड़क खुदी पड़ी है। कहा की काम पूरा होने के बाद सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे की थी। लेकिन विभाग व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। व्यापारियों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है। वहीं मरम्मत कार्य से पहले फौरी राहत के लिए मिट्टी पर पानी के छिड़काव कराने के लिए भी कहा है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में रजत गंभीर, नीटू पाहवा, किशोर सचदेवा, किशन मदान, अनिल कटारिया, मीत्तू थरेजा, हरीश मदान, देवेंद्र खत्री आदि व्यापारी शामिल रहे।