सीमा पर जरा किसी भी दुस्साहस का दिया जायेगा मुहतोड़ जबाव-तरूण चुघ
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली के सहप्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि अब पहले वाला भारत नहीं है। आज का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। चीन सीमा पर जरा भी कोई दुस्साहस करेगा तो उसे भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सोमवार को हरिद्वार शहर की वर्चुअल रैली को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि आज भारत कमजोर नहीं है। वह चीन को हर प्रकार से जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छह वर्ष के कार्यकाल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए, धारा 370, राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर और तीन तलाक जैसे एतिहासिक कानून और साहसिक निर्णयों से साबित कर दिया कि देश को मोदी जैसे नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कोरोना संकट को भी अवसरों में तब्दील कर दिया है। बीस लाख करोड़ रुपये का पैकेज इस दिशा में देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है, लेकिन कांग्रेस के लोग इस आपदा में भी राजनीति करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। रैली के अंत में भाजपा जिला महामंत्री व रैली संयोजक विकास तिवारी ने कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चैहान, मंडलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील अग्रवाल गुड्डू, मयंक गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, अनामिका शर्मा, आशीष झा, मोहित वर्मा, सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।