शराब पीकर हंगामा करने वाले पांच गिरफ्तार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने यूपी और बिहार के लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में ेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक उद्योगपति भी शामिल है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात पांच लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि सभी अनुमति लेकर हरिद्वार आए हैं। आरोपियों के पास ऑनलाइन अनुमति थी। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम प्रेम पुत्र विजेंदर निवासी अहमद, मोगरा जिला मथुरा, राजेश पुत्र सुरेश निवासी घेडवर बेगूसराय बिहार, अजय कुमार पुत्र मदनलाल निवासी गूंजड़ि थाना नावानगर, बक्सर बिहार, बबलू पुत्र मदनलाल निवासी बक्सर बिहार, दीपक पुत्र मदनलाल निवासी बिहार बताया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस एक्ट में गिरफ्तार करने के बाद चालान किया गया है। कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय कुमार उद्योगपति है, जिसकी गुड़गांव हरियाणा में फैक्ट्री है।