व्यापारियों ने किया मंत्री प्रतिनिधि का स्वागत

हरिद्वार। मंत्री प्रतिनिधि बनाए जान पर अपर रोड के व्यापारियों ने अनिल पुरी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अनिल पुरी को प्रतिनिधि चुने जाने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करते हुए रितेश अग्रवाल व नवीन अग्रवाल ने कहा कि अनिल पुरी के मंत्री प्रतिनिधि बनने से व्यापारी वर्ग में हर्ष की लहर है। व्यापारियों की समस्याओं को समय समय पर उठाते रहे अनिल पुरी के मंत्री प्रतिनिधि बनने से व्यापारी अपनी समस्याओं को शहरी विकास मंत्री के माध्यम से सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे। आभार व्यक्त करते हुए अनिल पुरी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शहरी विकास मंत्री लगातार प्रयासरत है। आगे भी लगातार इस दिशा में काम किया जाता रहेगा। स्वागत करने वालों में अमित अग्रवाल, संजय बंसल, अरिजीत अग्रवाल, विकास ढींगरा, विशाल मेहरा, अमित गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, प्रशांत मेहता, रचित अग्रवाल आदि शामिल रहे।