असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर अखाड़ा परिषद ने जताया कड़ा एतराज

हरिद्वार,। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पांच अगस्त को पीएम मोदी के शिरकत करने को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ा एतराज जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यश्र श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान को देश तोड़ने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि औवेसी को सनातन धर्म तो क्या अपने धर्म का भी ज्ञान नहीं है। ओवैसी हमेशा देश के खिलाफ बोलते हैं। असदुद्दीन ओवैसी आतंकवाद का समर्थन करते हैं और संविधान विरोधी काम करते हैं। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही एक हिन्दू हैं और सनातन परम्परा को मानने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम योगी संत परम्परा से आते हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री मोदी कर्म से संत हैं और सद्गृहस्थ संत हैं। इसलिए पीएम मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन का सभी साधु संतों के साथ ही पूरा देश स्वागत और समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि औवेसी को यदि भारतवासियों व सनातन धर्म से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें भी पांच अगस्त को अपने घर में बैठकर भगवान राम के नाम का जाप करना चाहिए। जिससे उनके पिछले सभी पाप खत्म हो जायेंगे। क्योंकि भगवान राम ही सभी का कल्याण करते हैं और उनका भी वही कल्याण करेंगे।