हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश

हरिद्वार। ज्वालापुर में तीन दिन पहले खूनी संघर्ष के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस ने मंगलौर जाकर उनकी रिश्तेदारी में दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।बीते शनिवार को ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में दीवार में रोशनदान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान इरफान अंसारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने नईम व नसीम, नसीम के बेटे नावेज, फईम, खुशनवाज, वसीम उर्फ सोनू, अलीम और भतीजे शाहिद के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने वसीम और फईम को गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार आरोपितों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मंगलौर में अपनी रिश्तेदारी में छिपे हैं। इस पर एक पुलिस टीम ने मंगलौर जाकर छापा मारा, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आ सके। पुलिस मंगलौर से कुछ रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ के लिए ज्वालापुर ले आई। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश जारी है। उनके परिचितों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।