समाजसेवी के साथ मारपीट के विरोध में सिविल सोसायटी ने दिया धरना
हरिद्वार। चंद्राचार्य चैक पर गैस लाईन में रिसाव को लेकर सवाल उठाने पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर धरना दिया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संयोजक जेपी बड़ोनी ने कहा कि हरिद्वार में इस समय भूमिगत विद्युत लाईन, गैस लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। जनता कोरोना से त्रस्त है। लाॅकडाउन के कारण कई लोग भूखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं और कुछ आगे के हालात को लेकर तनावग्रस्त हैं। ऐसी स्थिति को अपने अनुकूल समझ माफियातंत्र हावी है। 24 जुलाई को चंद्राचार्य चैक पर गैस रिसाव की घटना होने पर वहां से गुजर रहे समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक द्वारा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा पार्षद पति द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी। जो कि बेहद निंदनीय तथा जनता की आवाज दबाने का प्रयास है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाएगा। कार्तिक ने कहा कि जनता के धन से किए जा रहे कार्यो में अनियमितताएं व लापरवाही सामने आने पर प्रत्येक नागरिक को सवाल पूछने का अधिकार है। जनता के इस मौलिक अधिकार को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। स्वामी रूद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि गैस पाईप लाईन में लीकेज गंभीर घटना है। जिससे शहर की जनता के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसी गंभीर घटना को लेकर सवाल उठाने पर पंडित अधीर कौशिक जैसे सम्मानित समाजसेवी के साथ मारपीट की गयी। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान प्रमोद गिरी, अश्विनी सैनी, प्रताप सिंह, रवि जैन आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।